बरेली: डेंगू के 92 और मलेरिया के 2000 मरीज, फिर भी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं

बरेली: डेंगू के 92 और मलेरिया के 2000 मरीज, फिर भी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू के 92 तो मलेरिया के 2000 से अधिक मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। डेंगू और मलेरिया के रोज नये मरीज भी सामने आ रहे हैं लेकिन रोकथाम की व्यवस्था लचर दिख रही है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बनाए गए डेंगू वार्ड में …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू के 92 तो मलेरिया के 2000 से अधिक मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। डेंगू और मलेरिया के रोज नये मरीज भी सामने आ रहे हैं लेकिन रोकथाम की व्यवस्था लचर दिख रही है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बनाए गए डेंगू वार्ड में भी अव्यवस्थाएं हावी हैं। यहां कोई देखरेख नहीं हो रही है। डेंगू-मलेरिया के मरीजों के साथ ही उनके तीमारदार भी बेड पर सो रहे हैं। इन्हें ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें –बरेली: 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, जुलूस और धरने पर पाबंदी

विशेषज्ञों की मानें तो मरीजों के साथ आराम करने पर अन्य को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। लगातार वार्ड में तीमारदारों की चहलकदमी सुबह से शाम तक जारी रहती है वार्ड के बाहर स्टाफ भी ड्यूटी पर मौजूद रहता है, लेकिन तीमारदारों को मरीजों के साथ आराम करने से रोकने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। वर्तमान में वार्ड में पांच मरीज भर्ती हैं।

यहां तीन बेड खाली पड़े हुए हैं। रात होते ही मरीजों के तीमारदार इनपर आराम करते हैं। वहीं मरीजों के साथ भी उनके बेड पर सो रहे हैं। इस संबंध में अस्पताल के एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने बताया कि मरीजों के साथ अगर तीमारदार आराम कर रहे हैं तो यह गलत है स्टाफ से जबाव-तलब किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: दो दिन से हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की बेचैनी, सब्जी-धान के खेत में भरा पानी