अयोध्या: करंट की चपेट में आया छुट्टा पशु, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

जाना बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। स्थानीय बाजार के पश्चिम उत्तरी छोर के पास स्थित सरयू प्रसाद की ट्यूबवेल के समीप धान के खेत में लगे स्टे वायर में करंट उतर आया। इस दौरान उसकी चपेट में एक सांड़ आ गया। सांड को छटपटाता देख लोग उसके पास पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। हादसा …
जाना बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। स्थानीय बाजार के पश्चिम उत्तरी छोर के पास स्थित सरयू प्रसाद की ट्यूबवेल के समीप धान के खेत में लगे स्टे वायर में करंट उतर आया। इस दौरान उसकी चपेट में एक सांड़ आ गया। सांड को छटपटाता देख लोग उसके पास पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
हादसा थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार का है। इंडस टावर को आने वाली एचटी लाइन के बगल से ही बाजार वासियों को एलटी लाइन दी गई है। दोनों लाइनों के बीच का अंतर 2 मीटर के करीब है। स्थानीय बाजार से सटी सरयू प्रसाद के ट्यूबवेल के पास दौड़ रही एचटी और एलटी खंभों में लगे स्टे वायर में करंट उतरने से पास से गुजर रहे सांड को अपनी चपेट में ले लिया। लाइनमैन का कहना है कि लोगों ने बताया होता तो उपकेंद्र केलालाल खान से तुरंत बिजली कटवा दी जाती। खबर लिखे जाने तक मृत सांड का शव वहीं पड़ा हुआ था।
ये भी पढ़ें-Akasa Air पालतू जानवरों को भी हवाई जहाज में ले जाने की सुविधा देगी