त्योहारों को लेकर कानपुर पुलिस सतर्क, दंगा नियन्त्रण के लिये किया गया मॉक ड्रिल

कानपुर, अमृत विचार। बारावफात और आने वाले त्योहारों को लेकर कानपुर पुलिस सतर्क हो गयी है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के साथ दंगा नियन्त्रण मोक ड्रिल का अभ्यास भी शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर आउटर में पुलिस कर्मियों …
कानपुर, अमृत विचार। बारावफात और आने वाले त्योहारों को लेकर कानपुर पुलिस सतर्क हो गयी है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के साथ दंगा नियन्त्रण मोक ड्रिल का अभ्यास भी शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर आउटर में पुलिस कर्मियों ने दंगा निरोधी उपकरणों एंटी राइट गन, रबर बुलेट, अश्रुगैस के गोले, ग्रेनेड, डंडा, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, हैंड गार्ड, लेग गार्ड आदि को चेक किया और अभ्यास किया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के गुर सिखाए गए। बारावफात और जुमे की नमाज को लेकर शहर के कई इलाकों में पैदल गश्त हुई, सभी इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पुलिस अफसरों को किसी भी परिस्थितियों से निपटने जो तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी धार्मिक आयोजन को लेकर आयोजकों से संपर्क रखा जा रहा। आपसी भाई चारे के साथ शहर के सभी त्योहार मनाए जाएंगे। जिसको लेकर शहर काजी, मौलानाओं से भी लगातार संपर्क रखा जा रहा है।
पुलिस ने मांगा सहयोग
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मैसेज जारी किया है कि रोशनी व आतिशबाजी का त्योहार दीपावली आ रहा है। पटाखों की दुकानें भी सजेंगी मगर जरूरत यह है कि अधिक ध्वनि व धुएं वाले पटाखों का इस्तेमाल न करें। ताकि पर्व के साथ पर्यावरण भी पूरी तरह सुरक्षित रहे। पुलिस ने लोगों से सहयोग भी मांगा है।
यह भी पढ़ें:-पीएफआई पर बैन के बाद कानपुर पुलिस सतर्क, जुमे को लेकर संवेदनशील इलाकों में की गश्त