T20I Tri-Series 2022 : मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम ने मचाया धमाल, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया

क्राइस्टचर्च। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 21 रन से हराकर टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (22) के …
क्राइस्टचर्च। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 21 रन से हराकर टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (22) के साथ पहले विकेट के लिए 52 और शान मसूद (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की उपयोगी साझेदारियां की।
Pakistan start the tri-series with a comfortable 21-run victory over Bangladesh in Christchurch ?#PAKvBAN | ? Scorecard: https://t.co/gNHso2MCXM pic.twitter.com/UMG4POlyke
— ICC (@ICC) October 7, 2022
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश आठ विकेट पर 146 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से यासिर अली ने नाबाद 42 जबकि लिटन दास ने 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नसीम ने तीन और मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण इस त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम मेजबान न्यूजीलैंड है।
Pakistan finish at 167/5 with Mohammad Rizwan top-scoring with an unbeaten 78.
Can Bangladesh chase it down? ?#PAKvBAN | ? Scorecard: https://t.co/gNHso2MCXM pic.twitter.com/TB4I4TLa2I
— ICC (@ICC) October 7, 2022
हाथ में फ्रैक्चर के कारण मिशेल त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। यह ऑलराउंडर अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया और एक्स-रे से पता चला कि उनकी छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो रखा है। टीम फिजियो थियो कपाकौलकिस ने पुष्टि की कि मिशेल को चोट से उबरने दो सप्ताह का समय लग सकता है। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मिशेल की टी20 विश्व कप में उपलब्धता को लेकर समय आने पर विचार किया जाएगा।
टीम को 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा,‘‘ यह दुखद है कि डेरिल चोटिल हो गया है। वह हमारी टी20 टीम का महत्वपूर्ण सदस्य है और हमें त्रिकोणीय श्रृंखला में उनके ऑलराउंड कौशल की कमी खलेगी।’’ उन्होंने कहा,‘‘ विश्व कप में हमारे पहले मैच में दो सप्ताह से अधिक का समय है और हमारे पास डेरिल की उपलब्धता पर विचार करने के लिए अभी समय है।’’
ये भी पढ़ें : IND vs SA : क्या बल्लेबाजी करने के लिए परिस्थितियां आसान थीं? हेनरिक क्लासेन ने दिया ये जवाब