बरेली: छात्रों की डाटा फीडिंग में 44वें पायदान पर जिला, सीडीओ ने जताई नाराजगी
बरेली, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक में सीडीओ जगप्रवेश ने डाटा फीडिंग की स्थित अच्छी नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। गुरुवार को सीडीओ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि अब तक 3 हजार 734 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह …
बरेली, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक में सीडीओ जगप्रवेश ने डाटा फीडिंग की स्थित अच्छी नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। गुरुवार को सीडीओ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि अब तक 3 हजार 734 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह संतोषजनक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: अवकाश के बाद ओपीडी में उमड़ी भीड़, पहुंचे 1580 नए मरीज
कहा कि, इसमें अभी अधिक सुधार करने की जरूरत है। कहा कि छात्रों की डाटा फीडिंग में जिला प्रदेश 44वें स्थान पर है। यह ठीक नहीं है। डाटा फीडिंग में रुचि नहीं ली जा रही है। लापरवाही बरतना सही नहीं है। सीडीओ ने कहा कि छात्रवृत्ति की डाटा फीडिंग में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें।
सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों को बुलाकर अधिक से अधिक छात्रवृत्ति के रजिस्ट्रेशन कराएं, जिससे बच्चों को समय से छात्रवृत्ति मिल सके। सीडीओ ने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि जिन बच्चों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं हो रहा है, उसे जल्द से जल्द लिंक कराएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी युगल किशोर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- रोटरी क्लब बरेली साउथ मेले में लगे लुभावने स्टाल, लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त