डीयू के एसओएल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, आखिरी डेट 31 अक्टूबर, जानें पूरी डिटेल

डीयू के एसओएल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, आखिरी डेट 31 अक्टूबर, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) में स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) कार्यक्रमों के लिए बुधवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई। एक अधिसूचना में, विश्वविद्यालय ने कहा कि एसओएल में यूजी कार्यक्रमों में दाखिला कक्षा 12वीं के परिणामों के आधार पर होगा। हालांकि डीयू से संबंद्ध कॉलेजों में दाखिला साझा विश्वविद्यालय …

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) में स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) कार्यक्रमों के लिए बुधवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई। एक अधिसूचना में, विश्वविद्यालय ने कहा कि एसओएल में यूजी कार्यक्रमों में दाखिला कक्षा 12वीं के परिणामों के आधार पर होगा। हालांकि डीयू से संबंद्ध कॉलेजों में दाखिला साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिए हो रहे हैं। एसओएल में दाखिला लेने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। एसओएल देश के उन दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में शामिल है जहां विद्यार्थी सबसे ज्यादा प्रवेश लेते हैं।

ये भी पढ़ें- MP Board Exam Date 2023:​ एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, ऐसे करें चेक

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले बरस (2021-22 में) अलग अलग कार्यक्रमों में करीब पांच लाख विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एसओएल में सभी यूजी और पीजी प्रवेश दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग में होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को एसओएल में छह नए कार्यक्रम शुरू किए। इन छह नए कार्यक्रमों में ‘मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस इनवेस्टमेंट एनालिसिस), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ आर्ट्स-अर्थशास्त्र (ऑनर्स), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज, और मास्टर्स ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज हैं।

ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10‍वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां से करें चेक