मथुरा: अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन, हंसा-हंसाकर लोगों को किया लोटपोट

मथुरा: अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन, हंसा-हंसाकर लोगों को किया लोटपोट

कोसीकलां, अमृत विचार। कोसी युवा साहित्य मंडल के तत्वावधान में सोमवार की देर रात्रि भरत मिलाप चौक पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. श्याम सुंदर शर्मा, व पूर्व विधायक ठा तेजपाल सिह तथा अखिल भारत वर्षीय ब्राहम्ण सभा के जिलाध्यक्ष पं जगदीश सुपानिया ने संयुक्त रुप से …

कोसीकलां, अमृत विचार। कोसी युवा साहित्य मंडल के तत्वावधान में सोमवार की देर रात्रि भरत मिलाप चौक पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. श्याम सुंदर शर्मा, व पूर्व विधायक ठा तेजपाल सिह तथा अखिल भारत वर्षीय ब्राहम्ण सभा के जिलाध्यक्ष पं जगदीश सुपानिया ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवल कर किया।

यह भी पढ़ें- मथुरा: वृन्दावन आएं तो अतिरिक्त धन लाएं, खुलकर हो रही वसूली!

कवि सम्मेलन में दूर दराज से करीब एक दर्जन जाने माने महिला, पुरूष कवियों ने भाग लिया। कवित्री रुबिया खान ने सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का आगाज किया।

कवि, देवी प्रसाद गौड, रामबाबू सिकरवार, पदम अलवेला, सुनहेरी लाल तुरंत ने उपस्थित लोगों को हसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में आर.एन भारद्वाज, सत्यनारायण मास्टर, सुभाष शर्मा, कमल किशोर वार्ष्णेय, मुरारी लाल पचौरी, योगेन्द्र शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: कोसीकलां नगर भ्रमण करती राम की खडाऊं, शीष पर ले जाते हुए भरत