रामपुर: संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीएफए मुरादाबाद का फुटबाल ट्राफी पर कब्जा

रामपुर: संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीएफए मुरादाबाद का फुटबाल ट्राफी पर कब्जा

रामपुर,अमृत विचार। संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीएफए मुरादाबाद ने रामपुर मार्निंग क्लब को 4-2 से शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के अंत तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं और पेनाल्टी शूट आउट के बाद परिणाम निकला। विजेता और उप विजेता टीम को नगर क्षेत्राधिकारी पुलिस अनुज चौधरी ने ट्राफी …

रामपुर,अमृत विचारसंघर्षपूर्ण मुकाबले में डीएफए मुरादाबाद ने रामपुर मार्निंग क्लब को 4-2 से शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के अंत तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं और पेनाल्टी शूट आउट के बाद परिणाम निकला। विजेता और उप विजेता टीम को नगर क्षेत्राधिकारी पुलिस अनुज चौधरी ने ट्राफी सौंपी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: बीच सड़क पर भिड़े दो सांड़ मचाया उत्पात, पुलिसकर्मी और छात्राओं समेत कई घायल

इस अवसर पर नगर क्षेत्राधिकारी पुलिस ने कहा कि फुटबाल दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है और यही कारण है कि फीफा वर्ल्ड कप भारत में  15.32 करोड़ लोगों ने देखा। कहा कि भारत में फुटबाल के दर्शकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह मांसपेशियों को मजबूत करने वाला और सबसे सस्ता खेल है। एक गेंद से 22 खिलाड़ी खेलकर मनोरंजन कर सकते हैं।

फिजीकल कालेज स्टेडियम पर मंगलवार की शाम जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वधान में मंडल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रामपुर मार्निंग क्लब और डीएफए मुरादाबाद के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ के पहले मिनट में रामपुर  मॉर्निंग क्लब के खिलाड़ी साहब ने गोल करके अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी और स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उसके बाद दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन, कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।

मैच के दूसरे हाफ में डीएफए मुरादाबाद के खिलाड़ी तनिष्क ने 91वें  मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद कोई टीम गोल नहीं कर सकी हालांकि, दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर जोरदार हमले करते रहे लेकिन, कभी गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल जाती तो कभी गोलकीपर द्वारा लपक ली जाती। मैच  के अंतिम मिनटों में खेल में बहुत तेजी आ गई लेकिन, कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं और मैच का समय समाप्त हो गया।

पैनाल्टी शूट आउट से हुआ हार-जीत का फैसला
मंडल स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में मुरादाबाद और रामपुर की टीमों ने गजल का खेल खेला। हालांकि, पूरे मैच में रामपुर मार्निंग क्लब के खिलाड़ी हावी रहे। रामपुर की टीम के खिलाड़ी साहब ने मैच शुरू होते ही पहले मिनट में गोल दागकर अपने तेवर दिखा दिए थे। लेकिन, मुरादाबाद के खिलाड़ी ने गोल करके खेल को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पैनाल्टी शूट आउट से हार-जीत का फैसला हुआ।

मैच रेफरी मोहम्मद इरफान सहायक रेफरी मारूफ अली दूसरे सहायक रेफरी फरमान चौथा रेफरी नीरज रानी और मैच कमिश्नर माधुरी देवी रहीं। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सीओ सिटी अनुज चौधरी  ने दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किए और सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मैच में शाकिर कुरैशी, विजेंद्र कुमार, नईम खान, अफजाल, सलीम मियां, फैसल रहमान,अमर आदिवासी, गुड्डू खां, मुजफ्फर खान,  रेहान आलम, मकसूद खां, कय्यूम खां, नासिर कमाल आदि मौजूद रहे।  एसोसिएशन के सचिव अनीस अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- रामपुर : एक्सईएन विद्युत का जवाब तलब, एसपी से जताई कड़ी नाराजगी