चित्रकूट: बहन के घर आई युवती का शव कुएं से हुआ बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका

चित्रकूट: बहन के घर आई युवती का शव कुएं से हुआ बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका

चित्रकूट, अमृत विचार। बहन के घर रह रही एक युवती का शव गांव के एक कुयें से बरामद हुआ तो सनसनी फैल गई। मृतका के पिता ने इस मामले में कुछ रिश्तेदारों पर हत्या करने की आशंका जताई है। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना …

चित्रकूट, अमृत विचार। बहन के घर रह रही एक युवती का शव गांव के एक कुयें से बरामद हुआ तो सनसनी फैल गई। मृतका के पिता ने इस मामले में कुछ रिश्तेदारों पर हत्या करने की आशंका जताई है। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के इटवां गांव की है। यहां मंगलवार को एक कुयें में युवती का शव उतराता दिखा तो गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। शव मऊ थानांतर्गत नीबी गांव निवासी आशा (18) पुत्री रामअवतार का था। आशा लगभग दो महीने से इटवां के मजरे रौखरीपुरवा में अपनी बहन के यहां रह रही थी और सोमवार शाम से गायब थी। मृतका के पिता रामअवतार ने अपने रिश्तेदारों पर हत्या की आशंका जताई है।

उसने बताया कि उसके रिश्तेदार का बेटा आशा से जबरन शादी करना चाहता था और शादी से मना करने के बाद ही उन लोगों ने बेटी की हत्या कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह रैपुरा थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवती, जो अपने रिश्तेदारी में आई थी, का शव गांव के ही कुयें में मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-बांदा में होगा कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम