किसान पर बरसाईं ताबड़तोड़ लाठियां, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमीरपुर, अमृत विचार। लाठी-डंडों से लैस दबंग एक किसान पर लाठी बरसा रहे हैं। जबकि किसान उसके आगे हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ा रहा है। लाठियां बरसाते वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत …
हमीरपुर, अमृत विचार। लाठी-डंडों से लैस दबंग एक किसान पर लाठी बरसा रहे हैं। जबकि किसान उसके आगे हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ा रहा है। लाठियां बरसाते वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
वायरल वीडियो बिवांर थाना क्षेत्र में सायर गांव का बताया जा रहा है। जिसमें सायर निवासी लखनलाल पाल खेत से ट्रैक्टर लेकर लौट रहा है, तभी भरसवां गांव निवासी सौरभ यादव रास्ते में दो साथियों के साथ उसे ट्रैक्टर से खींच कर उसकी पिटाई करना शुरू कर देता है। पीड़ित किसान लगातार हाथ जोड़ कर दबंगों के सामने गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन दबंग उस पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला करते रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी करने पर पीड़ित किसान लखनलाल पाल ने बताया की बीते रविवार को इन दबंगों की महिलाएं उसके खेत की मेड़ पर खड़े बबूल के पेड़ को काट रहीं थीं, जिस पर उसने पेड़ काटने से मना किया था, इसी बात को लेकर आरोपी सौरभ ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर सोमवार की शाम रास्ते में रोककर उसे लाठियों से पीटा है। पीड़ित लखनलाल पाल ने बिवांर थाना पुलिस को तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।