आदिपुरुष विवाद: चमड़े के कपड़ों में दिखे हनुमान!, मंत्री बोले- सीन हटाओ वर्ना…

आदिपुरुष विवाद: चमड़े के कपड़ों में दिखे हनुमान!, मंत्री बोले- सीन हटाओ वर्ना…

भोपाल। डारेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म आदिपुरूष का टीजर रिलीज होते ही फिल्म कंट्रोवर्सी के भेंट चढ़ गई। फिल्म में रावण का रोल प्ले कर रहे सैफ अली खान को दर्शक जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दर्शकों ने VFX को भी पसंद नहीं किया। दर्शकों ने फिल्म की तुलना कार्टून तक से कर …

भोपाल। डारेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म आदिपुरूष का टीजर रिलीज होते ही फिल्म कंट्रोवर्सी के भेंट चढ़ गई। फिल्म में रावण का रोल प्ले कर रहे सैफ अली खान को दर्शक जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दर्शकों ने VFX को भी पसंद नहीं किया। दर्शकों ने फिल्म की तुलना कार्टून तक से कर डाली। यही नहीं आदिपुरूष की मुसीबत तब और बढ़ गई जब एक पालिटिकल पार्टी ने इसे लेकर घेरा और हिंदु धर्म पर कुठाराघात बताया। और फिल्म के डायरेक्टर को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली।

ये भी पढ़ें:-लाइव परफॉर्मेंस दे रहे उड़िया सिंगर मुरली प्रसाद महापात्रा का निधन, CM ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को डारेक्टर ओम राउत की आगामी बॉलीवुड फिल्म आदि पुरुष के निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फिल्म से हिंदू धार्मिक हस्तियों को गलत तरीके से दिखाने वाले दृश्यों को हटाया नहीं गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहला ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका में, सैफ अली खान रावण की भूमिका में और कृति सनोन सीता की भूमिका में हैं। यह फिल्म पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है। मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने आदिपुरुष का ट्रेलर देखा है। इसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। मिश्रा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेलर में हिंदू देवी देवताओं का जो रूप और जो कपड़े दिखाए गए हैं वह स्वीकार्य नहीं हैं। मिश्रा ने कहा कि फिल्म में हनुमान जी को चमड़ा पहने दिखाया गया है जबकि उनकी वेशभूषा का वर्णन (शास्त्रों में) अलग है।

ये ऐसे दृश्य हैं जो धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। फिल्म से ऐसे सभी दृश्य हटाने के लिए मैं ओम राउत को पत्र लिख रहा हूं। अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे। यह पहली दफा नहीं है जब मप्र के गृह मंत्री ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस साल जुलाई में उन्होंने राज्य पुलिस को लीना मणिमेकलई के वृत्तचित्र काली के विवादास्पद पोस्टर को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें:-OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी उमिर्ला मतोंडकर, वेबसीरीज ‘तिवारी’ में निभा रहीं मुख्य किरदार

 

 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम