अमेठी: दर्शन कर साइकिल से लौट रहे पति पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर पत्नी की मौत

अमेठी: दर्शन कर साइकिल से लौट रहे पति पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर पत्नी की मौत

अमृत विचार, गौरीगंज-अमेठी।  मंदिर से दर्शन कर साइकिल से लौट रहे पति पत्नी को ट्रक ने एसपी आवास के पास मोड़ पर टक्कर मार दिया। जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं सूचना पर पहुंची …

अमृत विचार, गौरीगंज-अमेठी।  मंदिर से दर्शन कर साइकिल से लौट रहे पति पत्नी को ट्रक ने एसपी आवास के पास मोड़ पर टक्कर मार दिया। जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार की दोपहर गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पंडरी निवासी सतन प्रसाद यादव 55 अपनी पत्नी संपता 50 के साथ मवई धाम से दर्शन कर साइकिल से लौट रहे थे। रायबरेली सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टिकरिया बाईपास मोड़ पर एसपी आवास के निकट मुड़ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही संपता कि मौत हो गई। वहीं सतन प्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाते हुए घरवालों को मामले की जानकारी दी। मृतक का पुत्र असर्फी लाल अपनी पत्नी बिंदु व बच्चों के साथ लुधियाना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर था। जानकारी होने पर वह भी परिवार सहित घटना स्थल पर पहुंच गया। वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ मयंक द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी राहुल कुमार व यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया। पुलिस ने सड़क पर लगी लोगों की भीड़ को हटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें… अमेठी: पुलिस की गिरफ्त से वारंटी फरार, परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री