अमेठी: पुलिस की गिरफ्त से वारंटी फरार, परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गौरीगंज/अमेठी। अमेठी के जामो पुलिस की गिरफ्त में आए वारंटी को महिलाओं और परिजनों ने मिलकर छुड़ा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वारंटी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जिले के जामो थानाक्षेत्र के गौतम पुर निवासी रंजीत व सोनू …

गौरीगंज/अमेठी। अमेठी के जामो पुलिस की गिरफ्त में आए वारंटी को महिलाओं और परिजनों ने मिलकर छुड़ा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वारंटी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जिले के जामो थानाक्षेत्र के गौतम पुर निवासी रंजीत व सोनू पुत्र श्यामलाल के विरुद्ध कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। रविवार की शाम उप निरीक्षक विनोद कुमार दो सिपाहियों के साथ वारंटी को गिरफ्तार करने उसके घर गए थे।

जहां पुलिस की गिरफ्त में आए वारंटी रंजीत ने भागने के लिए खींचतान शुरू कर दिया। किसी तरह दोनों सिपाही उसे खींचकर पुलिस जीप के पास ले गए। लेकिन तभी वारंटी के घर की महिलाएं पहुंच गई। महिलाओं ने मिलकर वारंटी रंजीत को पुलिस ने छुड़ा लिया और वारंटी मौके से फरार हो गया। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस की गिरफ्त से वारंटी के बच निकलने पर लोग पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष जामो अखिलेश गुप्ता ने बताया कि वारंटी रंजीत और सोनू को न्यायालय द्वारा 23 नवंबर तक गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए उप निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गई थी। जहां वारंटी के घर की महिलाओं ने उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक विनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस के कार्य में बाधा डालने व अन्य धाराओं में आरोपी महिलाओं और वारंटी रंजीत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारियों को लेकर पुलिस ने शुरू की चेकिंग