पिछले साल के मुकाबले सितंबर 2022 में निर्यात 3.52% घटा, व्यापार घाटा $26.72 बिलियन रहा
नई दिल्ली। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का व्यापार घाटा सितंबर 2022 में $26.72 बिलियन रहा। वहीं, व्यापारिक निर्यात पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में 3.52% घटकर $32.62 बिलियन और आयात 5.44% बढ़कर $59.35 बिलियन रहा। गौरतलब है, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा बढ़कर $149.47 बिलियन रहा जो बीते …
नई दिल्ली। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का व्यापार घाटा सितंबर 2022 में $26.72 बिलियन रहा। वहीं, व्यापारिक निर्यात पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में 3.52% घटकर $32.62 बिलियन और आयात 5.44% बढ़कर $59.35 बिलियन रहा। गौरतलब है, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा बढ़कर $149.47 बिलियन रहा जो बीते साल इसी अवधि में $76.25 बिलियन था।
ये भी पढ़ें : वाणिज्यिक परिचालन के लिये छह महीने में तैयार होगा 5जी मोबाइल एंटीना
भारत का निर्यात पिछले साल के सितंबर महीने के 33.81 अरब डॉलर की तुलना में 3.52 फीसद घटकर इस साल सितंबर में 32.62 अरब डॉलर का रह गया जबकि व्यापार घाटा बढ़कर 26.72 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में प्राथमिक आंकड़ा जारी किया। मंत्रालय के अनुसार, हालांकि देश का आयात पिछले साल के सितंबर माह के 56.29 अरब डॉलर से 5.44 प्रतिशत बढ़कर इस साल सितंबर में 59.35 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 15.54 प्रतिशत बढ़कर 229.05 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में आयात 37.89 फीसद बढ़कर 378.53 अरब डॉलर हो गया। मंत्रालय के अनुसार, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा बढ़कर 149.47 अरब डॉलर हो गया जबकि अप्रैल-सितंबर, 2021-22 में यह 76.25 अरब डॉलर था।
ये भी पढ़ें : महानगर गैस ने CNG के दाम छह रुपये बढ़ाए, PNG चार रुपये हुई महंगी