बरेली: शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में लगे ‘माता के जयकारे’, भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय

बरेली: शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में लगे ‘माता के जयकारे’, भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय

बरेली, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का माता रानी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलेगा। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुबह पांच बजे से भीड़ बढ़ती रही। साथ ही भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय …

बरेली, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का माता रानी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलेगा। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुबह पांच बजे से भीड़ बढ़ती रही। साथ ही भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय रहा। सबसे ज्यादा माता के भक्तों की भीड़ कालीबाड़ी स्थित प्राचीन काली मंदिर पर रही। इसके अलावा जनकपुरी स्थित श्री हरमिलाप शिव शक्ति मंदिर, सुभाष नगर स्थित नवदुर्गा (चौरासी घंटा मंदिर) आदि मंदिरों पर भक्तों ने पूजा अर्चना की।


काली मंदिर के पुजारी ब्रजेश गौड़ ने बताया कि मंगलवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही नवरात्रि का समापन होगा। मां सिद्धिदात्री महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान हैं। इस दिन भी कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। वहीं दुर्गा बाड़ी में बंगाली समाज ने विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना की। लंबे समय से बंगाली समाज के लोग एकत्र होकर दुर्गाबाड़ी में पूजा अर्चना करते आ रहे हैं।

बंगाली क्लब की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा बीते दो साल कोरोना के कारण फीकी रही थी। आज सुबह दिन की शुरुआत महासप्तमी पूजा से हुई। इसके साथ ही बंगाली एसोसिएशन की ओर से नार्दन रेलवे मनोरंजन सदन में अष्टमी को भी भीड़ रही। बंगाली नाटक का स्टेज पर मंचन किया गया। इससे पहले महासप्तमी पूजा के लिए पश्चिम बंगाल से आए पुरोहित ने मंत्रोच्चारण के साथ सुबह में पूजा का शुभारंभ किया। इसके बाद यहां पहुंचे भक्तों ने मां के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा इज्जतनगर के दादू का मंदिर, रोड नंबर 4, कृष्णा नगर कालीबाड़ी, एयरफोर्स गेट में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ें : Navratri Ashtami Puja 2022: मां गौरी की पूजा से भर जाएगी सूनी गोद, जानें विधि, मुहूर्त, मंत्र और आरती