हल्द्वानी: आरा होटल चेन समूह ने सिक्योरिटी एजेंसी पर लगाया धांधली का आरोप

हल्द्वानी: आरा होटल चेन समूह ने सिक्योरिटी एजेंसी पर लगाया धांधली का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। आरा होटल चेन समूह ने उत्तरांचल सिक्योरिटी एजेंसी पर धांधली और झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ही सिक्योरिटी एजेंसी के साथ 4.43 लाख रुपये की धोखाधड़ी को भी सिरे से खारिज किया है। समूह ने सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजने के साथ ही डीएम व …

हल्द्वानी, अमृत विचार। आरा होटल चेन समूह ने उत्तरांचल सिक्योरिटी एजेंसी पर धांधली और झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ही सिक्योरिटी एजेंसी के साथ 4.43 लाख रुपये की धोखाधड़ी को भी सिरे से खारिज किया है। समूह ने सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजने के साथ ही डीएम व एसएसपी से शिकायत करते हुए एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

आरा होटल चेन समूह के प्रबंध निदेशक अंशु मलिक ने बताया कि आरा होटल चेन समूह उत्तराखंड में 10 से अधिक होटल का संचालन करता है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 से अधिक होटल खोलने की योजना है इसमें 500 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में नैनीताल व रुद्रपुर में होटल संचालित कर रहा है।

उन्होंने बताया कि बीती 29 मार्च को उत्तरांचल सिक्योरिटी एजेंसी के प्रबंध निदेशक डीआर टम्टा ने उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड देने का करार किया। फिर एजेंसी के जरिए नैनीताल जिले के बेतालघाट, वजून और रुद्रपुर के एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड लगवाए। मलिक ने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी एजेंसी ने गार्ड की ड्यूटी लगाने में धांधली शुरू कर दी। दो या तीन गार्ड सिक्योरिटी में लगाए जाते थे जबकि इनकी संख्या अधिक दिखाई जाती।

एजेंसी के पास किसी भी गार्ड की उपस्थिति पंजिका, ड्यूटी टाइमिंग आदि का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। इतना ही नहीं गार्ड जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित भी नहीं थे। जब उन्हें इस धांधली का पता चला तो उन्होंने सिक्योरिटी एजेंसी से जवाब मांगा। एजेंसी ने इसका जवाब देने के बजाय होटल समूह को फंसाने की साजिश में लग गए। इस पर समूह ने सिक्योरिटी एजेंसी के प्रबंध निदेशक डीआर टम्टा, पार्टनर हरीश चंद्र पाठक और कठायत विज्ञापन एजेंसी के नरेंद्र कठायत को 50-50 लाख रुपये मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। इसके अलावा ऊधम सिंह नगर के डीएम व एसएसपी  को भी ई मेल के जरिए इस धांधली की शिकायत की है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री