वाराणसी: दीवार गिरने से तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

वाराणसी: दीवार गिरने से तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

चंदौली/वाराणसी, अमृत विचार। जिले में एक मकान निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नींव खुदाई के दौरान पड़ोसी के मकान की पक्की चहारदीवारी भरभराकर मजदूरों के उपर गिर गई। मलबे में काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही एसपी, एसडीएम, सीओ …

चंदौली/वाराणसी, अमृत विचार। जिले में एक मकान निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नींव खुदाई के दौरान पड़ोसी के मकान की पक्की चहारदीवारी भरभराकर मजदूरों के उपर गिर गई। मलबे में काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही एसपी, एसडीएम, सीओ सहित बलुआ थाना सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे तीनों मजदूरों का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। वही मृतक के परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने दुर्घटना से प्रभावितों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं।

थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में संदीप यादव के मकान निर्माण के लिए मजदूर नींव की खोदाई कर रहे थे। शनिवार की दोपहर तकरीबन दो बजे अमिलाई गांव के तीन मजदूर 28 वर्षीय राजेश कुमार, 18 वर्षीय संदीप राम व 32 वर्षीय चंद्रभूषण राम नींव की खुदाई कर रहे थे। बगल में पड़ोसी चंद्रभान द्विवेदी के मकान की पक्की चहारदीवारी थी। मजदूर चहारदीवार से सटकर नींव खोदने लगे। इसी दौरान चंद्रभान द्विवेदी के मकान की चहारदीवारी भरभराकर मजदूरों के उपर गिर गई। इससे तीनों मजदूर चहारदीवरी के मलबे में दब गये। चहारदीवारी गिरते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।

घटना की जानकारी होते ही एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश राय व प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय फोर्स पहुंच गये। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी मजदूरों को मलबा से निकाला।

ये भी पढ़ें-बागेश्वर: अश्विन माह आते ही बाजार में सन्नाटा, कामकाज में व्यस्त हुए ग्रामीण