पीलीभीत: आंगनबाडी केंद्र से गायब मिली कार्यकत्री, निलंबन की भेजी रिपोर्ट

पीलीभीत/कलीनगर,अमृत विचार। एसडीएम शिखा शुक्ला ने जमुनिया ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। एक सेंटर पर कार्यकत्री गायब मिली। बताया गया कि सेंटर बनने के बाद से वह नहीं आईं हैं। इस पर डीपीओ को निलंबन की संस्तुति कर रिपोर्ट भेजी गई है। एसडीएम शिखा शुक्ला सुबह ग्राम पंचायत जमुनिया …

पीलीभीत/कलीनगर,अमृत विचार। एसडीएम शिखा शुक्ला ने जमुनिया ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। एक सेंटर पर कार्यकत्री गायब मिली। बताया गया कि सेंटर बनने के बाद से वह नहीं आईं हैं। इस पर डीपीओ को निलंबन की संस्तुति कर रिपोर्ट भेजी गई है। एसडीएम शिखा शुक्ला सुबह ग्राम पंचायत जमुनिया पहुंची। यहां पर सबसे पहले कोड संख्या 113 आंगनबाड़ी केंद्र को चेक किया। यहां पर कार्यकत्री शकुंतला गायब थी।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: बंदी का इलाज करने के नाम पर ठगी, कॉल कर ट्रांसफर कराए तीन हजार रुपये

जानकारी करने पर बताया गया कि वह सेंटर बनने के बाद से ही नहीं आई हैं। इस पर एसडीएम ने कार्यकत्री को टर्मिनेशन की कार्यवाही के लिए डीपीओ को रिपोर्ट दी गई है। इसके बाद कोड संख्या 112 के सेंटर को देखा गया। यहां पर परिसर में प्रवेश के लिए कोई रास्ता नहीं था। बच्चों को गंदगी के बीच से नाली को फांदकर जाना पड़ रहा है। कोड 110 का केंद्र अधूरा पाया गया। यहां पर बिजली कनेक्शन नहीं था। भवन में सीलन आ रही थी। एक सेंटर पर काफी गंदगी पाई गई। केंद्र का निर्माण घटिया कराया गया। इस कारण छत में सरिया दिखाई दे रही थी तो प्लास्टर भी झड़ रहा था।

तीन सेंटरों पर खामियां पाई गईं हैं। इसके अलावा अन्य सेंटर सही पाए गए हैं। एक सेंटर पर गायब रहने वाली कार्यकत्री के निलंबन की संस्तुति की गई है। इसकी रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजी जा रही है। – शिखा शुक्ला, एसडीएम।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: डीएम के तबादला से लटक गई सफाई कर्मियों की मूल स्थानों पर तैनाती