पीलीभीत: डीएम के तबादला से लटक गई सफाई कर्मियों की मूल स्थानों पर तैनाती

पीलीभीत: डीएम के तबादला से लटक गई सफाई कर्मियों की मूल स्थानों पर तैनाती

पीलीभीत, अमृत विचार। गांवों में तैनात सफाई कर्मियों को अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के पास अटैच करने के मामले में अब नए सिरे से उनकी मूल तैनाती पर वापसी के लिए कार्रवाई शुरू होगी। पूर्व में जांच के बाद वापसी के लिए डीएम के पटल पर पत्रावली को भेजा गया था। डीएम का तबादला हो …

पीलीभीत, अमृत विचार। गांवों में तैनात सफाई कर्मियों को अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के पास अटैच करने के मामले में अब नए सिरे से उनकी मूल तैनाती पर वापसी के लिए कार्रवाई शुरू होगी। पूर्व में जांच के बाद वापसी के लिए डीएम के पटल पर पत्रावली को भेजा गया था। डीएम का तबादला हो जाने से मामला जहां का तहां अटक गया है। इस पर अभी मौजूदा डीएम को जानकारी भी नहीं दी गई है। ऐसे में सभी करीब 70 सफाई कर्मी साहबों के यहां ही चाकरी कर रहे हैं।

करीब दो साल पहले तत्कालीन डीएम वैभव श्रीवास्तव के समय गांवों में तैनात ज्यादातर सफाई कर्मियों को अधिकारियों के साथ अटैच कर दिया था। कोई अर्दली के रूप में काम करने लगा तो कोई साहब के वाहन का चालक बन गया था। यही नहीं अधिकारियों के आवासों पर भी उनकी तैनाती कर दी गई थी।

इससे गांवों में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा था। कई रमनगरा क्षेत्र में मामला खुलने के बाद डीपीआरओ ने ऐसे सभी सफाई कर्मियों की जांच कराई थी। जांच में करीब 70 सफाई कर्मी अलग-अलग अधिकारियों के यहां अटैच पाए गए थे। सभी को वापसी करने के लिए तत्कालीन डीएम पुलकित खरे के पास पत्रावली को भेजा गया था।

पत्रावली पर कार्रवाई से पहले ही उनका तबादला मथुरा कर दिया गया। ऐसे में कार्रवाई जहां की तहां अटक गई है। नवागत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने भी अभी इसका संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में एक बार फिर से वापसी की राह में तबादला का रोड़ा बन गया है। अब इसे नए सिरे से डीएम के पास भेजने की तैयारी चल रही है।

सफाई कर्मियों का अटैचमेंट समाप्त करने के लिए जांच के बाद रिपोर्ट डीएम के पास भेजी गई थी। इस पर तबादला होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी। अब नवागत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के सामने पत्रावली को भेजा जाएगा— वाचस्पति झा, जिला पंचायत राज अधिकारी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दहेज में नहीं मिले 20 लाख तो करा दिया गर्भपात, मांग पूरी न होने पर जान से मारने की दी गई धमकी