बरेली: 7.41 करोड़ के सिंथेटिक ट्रैक पर तालाब जैसा नजारा

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 7.41 करोड़ की लागत से बना आधुनिक सिंथेटिक ट्रैक मंगलवार को पहली बारिश में ही जलमग्न हो गया। स्थिति यह रही कि स्टेडियम परिसर में तालाब सा नजारा दिख रहा था। ट्रैक पर जलभराव देख जल निकासी की ठोस व्यवस्था न होने जैसे चर्चाएं होने लगीं। …

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 7.41 करोड़ की लागत से बना आधुनिक सिंथेटिक ट्रैक मंगलवार को पहली बारिश में ही जलमग्न हो गया। स्थिति यह रही कि स्टेडियम परिसर में तालाब सा नजारा दिख रहा था। ट्रैक पर जलभराव देख जल निकासी की ठोस व्यवस्था न होने जैसे चर्चाएं होने लगीं।

रुविवि का यह सिंथेटिक ट्रैक राज्य में अपने तरह का पहला आधुनिक ट्रैक है, जो सेंसरयुक्त है। इस पर दौड़ने वाले धावक किस गति से दौड़े-यह भी रिकॉर्ड होगा। हाल में ही केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इसका उद्घाटन किया था। अभी इस पर कोई प्रतियोगिता हुई है न ही खिलाड़ियों को दौड़ने का अवसर मिला है। इससे पहले बारिश में यह डूबने की स्थिति में आ गया।

रुविवि के एक प्रोफेसर कहते हैं कि स्टेडियम परिसर काफी विशाल है। उससे तत्काल पानी बाहर निकले। इसके लिए ठोस व्यवस्था बनानी होगी। अन्यथा जलभराव की स्थिति में ट्रैक के जल्द खराब होने की संभावना रहेगी। क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर एके जेटली कहते हैं कि ट्रैक में पानी कुछ देर भी नहीं ठहर सकता। जल निकासी का ठोस प्रबंध किया गया। बारिश के समय तो परिसर में पानी दिखेगा। कैंपस बड़ा है। संभव है कि पानी निकासी में थोड़ा समय लग गया हो।

ताजा समाचार

Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा
Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी