बरेली: पाकिस्तानी नक्शे पर कुलपति ने प्रोफेसर से मांगा जवाब

बरेली,अमृत विचार। फेसबुक पर पाकिस्तान के नक्शे वाली फोटो फ्रेम लगाने के मामले में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सलीम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल ने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं खुफिया विभाग (एलआइयू) ने प्रोफेसर से पूछताछ शुरू कर दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी …

बरेली,अमृत विचार। फेसबुक पर पाकिस्तान के नक्शे वाली फोटो फ्रेम लगाने के मामले में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सलीम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल ने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं खुफिया विभाग (एलआइयू) ने प्रोफेसर से पूछताछ शुरू कर दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कैंपस में विरोध प्रकट किया। प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

फिजिक्स के प्रोफेसर सलीम खान ने रविवार को अपनी फेसबुक वाल पर फोटो प्रोफाइल लगाई थी। कोविड-19 से बचाव का संदेश देने वाले एक सोशल मीडिया लिंक पर ‘ट्राई इट’ करके उन्होंने फोटो फ्रेम चुना। इस फ्रेम के कोने में पाकिस्तान का नक्शा बना था। सोमवार को फेसबुक पर प्रोफेसर का फोटो चर्चा में रहा। एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने डीएम और बरेली पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर फोटो का स्क्रीन शॉट शेयर कर शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि इसी बीच प्रोफेसर ने अपनी फेसबुक वाल से फोटो डिलीट कर दी और अंजाने में हुई गलती बताते हुए माफी भी मांगी थी।

मंगलवार एबीवीपी कार्यकर्ता विश्विविद्यालय पहुंचे। उन्होंने कुलपति को मांग पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। एंटी नेशनल गो-बैक की नारेबाजी करते हुए कैंपस को दूसरा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (जेएनयू) नहीं बनने देंगे के नारे लगाए।

पूछताछ करने पहुंचे खुफिया अधिकारी
बरेली पुलिस ने प्रकरण की जांच क्षेत्रीय अधिकारी तृतीय के हवाले की है। इसकी जानकारी लगते ही खुफिया विभाग की टीम प्रोफेसर से पूछताछ करने पहुंची। प्रोफेसर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफीनामे का स्क्रीनशॉट भी उन्हें सौंपा है।

प्रोफेसर के फ्रेम पर शिक्षकों में नाराजगी
प्रोफेसर के फोटो फ्रेम पर शिक्षकों में भी नाराजगी है। विश्वविद्यालय और बरेली कॉलेज के शिक्षक इस घटना को लेकर फेसबुक पर विरोध दर्ज करा रहे हैं, कुछ उनके माफीनामे का हवाला देकर बचाव भी कर रहे हैं।