अयोध्या : बिना वैक्सीन लगे पहुंच गया है मैसेज तो घबराएं नहीं, लगेगा टीका

अमृत विचार, अयोध्या। शुक्रवार को ‘अमृत विचार ‘ में ‘बिना बूस्टर डोज के मिल गया प्रमाणपत्र’ शीर्षक से प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है। सीएमओ डा अजय राजा ने प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा तकनीकी चूक के चलते हो रहा …
अमृत विचार, अयोध्या। शुक्रवार को ‘अमृत विचार ‘ में ‘बिना बूस्टर डोज के मिल गया प्रमाणपत्र’ शीर्षक से प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है। सीएमओ डा अजय राजा ने प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा तकनीकी चूक के चलते हो रहा है।
शुक्रवार को सीएमओ डा अजय राजा ने बताया कि जिनके भी पास बिना वैक्सीन लगवाए वैक्सीनेशन का मैसेज पहुंच रहा है वे टीकाकरण से कदापि वंचित नहीं होगें। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को मैसेज के साथ अपने निकटवर्ती केंद्र पर पहुंच मैसेज दिखा कर जानकारी देने होगी। यदि पोर्टल पर प्रमाणपत्र दिखा भी रहा है तो भी कोई बात नहीं, उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रकाशित समाचार को तत्काल संज्ञान में लेते हुए सभी टीकाकरण केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है। यदि कहीं किसी को दिक्कत आती है तो कोविड कमाण्ड सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके बाद भी दिक्कत आती है तो उनसे सम्पर्क कर सकता है।
उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के दौरान तैनात कर्मियों द्वारा मोबाइल नम्बर फीडिंग में त्रुटि के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। वैक्सीनेशन में किसी तरह की कोई अनियमितता या गड़बड़ी नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 30 सितम्बर तक बूस्टर डोज के निर्धारित लक्ष्य 16,08,325 के सापेक्ष 40 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
इतनी बड़ी संख्या में फीडिंग के कारण यह त्रुटि हुई है।जिले में अब तक कुल 337 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया है। सीएमओ ने बताया कि 18 वर्ष और उससे ऊपर की आयुवर्ग के लोगों को प्रिकाशन डोज लगवाई जा रही है। बता दे कि गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव शरद शुक्ला के पास बिना बूस्टर डोज लगवाए वैक्सीनेशन का मैसेज पहुंच गया था, जिसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर शुक्रवार को सीएमओ ने ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए निर्देश जारी किए हैं। सीएमओ ने बताया कि वह भी गलत मैसेज का शिकार हो चुके हैं। कोविड की पहली डोज लगवाए बिना ही उनके पास भी वैक्सीनेशन का मैसेज आया था।
यह भी पढ़ें- गजब हाल : बिना बूस्टर डोज लगवाए मिल गया प्रमाणपत्र