गजब हाल : बिना बूस्टर डोज लगवाए मिल गया प्रमाणपत्र

अमृत विचार, अयोध्या। खबर चौंकाने के साथ – साथ चेताने वाली भी है। चौंकाने वाली इसलिए कि बिना बूस्टर डोज लगवाए जब प्रमाणपत्र मिल जाए और चेताने की इसलिए कि कहीं कोई बड़ा खेल तो नहीं? जी हां सतर्क और सावधान हो जाईये, हो सकता है आपके मोबाइल पर भी एक मैसेज आए जिसमें आपको …

अमृत विचार, अयोध्या। खबर चौंकाने के साथ – साथ चेताने वाली भी है। चौंकाने वाली इसलिए कि बिना बूस्टर डोज लगवाए जब प्रमाणपत्र मिल जाए और चेताने की इसलिए कि कहीं कोई बड़ा खेल तो नहीं?
जी हां सतर्क और सावधान हो जाईये, हो सकता है आपके मोबाइल पर भी एक मैसेज आए जिसमें आपको बूस्टरडोज से आच्छादित बताया जाए। वह भी तब जब आपने वास्तव में अब तक बूस्टरडोज न लगवाई हो।

यहां गुरुवार को एक ऐसा ही मैसेज युवक शरद शुक्ला को उनके मोबाइल पर मिला। जिसमें लिखा था कि ‘ डियर शरद शुक्ला, यू हैव सक्सेसफुली वैक्सीनेटेड प्रिकॉशन डोज विद कोविड शील्ड आन 29-09-2022’। यह मैसेज देखते ही वे चौक गए। उन्हें हैरानी हुई कि बूस्टर डोज लगवाया नहीं तो मैसेज कैसे आ गया?। इतना ही नहीं जब उन्होंने कोविड पोर्टल पर लागिन किया तो बाकायदा उनका प्रमाणपत्र भी मिला।

श्री शुक्ला भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव भी है। उन्होंने इसे लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को तगड़े से घेरा है। उन्होंने कहा है कि इससे कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर प्रदेश में फर्जीवाड़े का संदेह होता है। उन्होंने कहा कि संभव हो कि बड़े पैमाने पर बूस्टरडोज की कालाबाजारी की जा रही है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए खेल कर रही हो। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र पूराबाजार का शो कर रहा है। इस संबंध में सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन काल रिसीव नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:- अजब-गज़ब : भैंस का कराया गया मुंडन, जश्न में चला दावत का दौर