रायबरेली: पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाटों का निरीक्षण कर देखी मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक शोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार को जनपद का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आगामी पर्व व मूर्ति विर्सजन के दृष्टिगत थाना सरेनी क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गेंगासो घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं से वार्ता की गयी। आगामी पर्व व मूर्ति विर्सजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने, घाट को जोड़ने वाले …

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक शोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार को जनपद का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आगामी पर्व व मूर्ति विर्सजन के दृष्टिगत थाना सरेनी क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गेंगासो घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं से वार्ता की गयी।

आगामी पर्व व मूर्ति विर्सजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने, घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक सरेनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस दौरान चौकी के पास बैरियर चेकिंग में लगे कर्मचारियों को सतर्कता से चेकिंग करने और अवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दी है। तत्पश्चात जुमे की नबाज के अवसर पर लालगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील रहकर धर्मगुरूओं से वार्ता की गयी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन ने किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया का स्वागत