रायबरेली: सोशल मीडिया पर महिला शिक्षक के साथ अश्लीलता करने के मामले में चार पर केस दर्ज
रायबरेली। जिले के अमावां ब्लॉक में तैनात महिला सहायक अध्यापक से अश्लील कमेंट करना और उसकी फोटो लोगों को दिखाकर भद्दे कमेंट करना बीएसए ऑफिस के वरिष्ठ लिपिक, दो शिक्षक और अनुचर को महंगा पड़ गया। शिक्षिका की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमावां ब्लॉक में तैनात …
रायबरेली। जिले के अमावां ब्लॉक में तैनात महिला सहायक अध्यापक से अश्लील कमेंट करना और उसकी फोटो लोगों को दिखाकर भद्दे कमेंट करना बीएसए ऑफिस के वरिष्ठ लिपिक, दो शिक्षक और अनुचर को महंगा पड़ गया। शिक्षिका की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमावां ब्लॉक में तैनात सहायक अध्यापक ने मिल एरिया थाने में तहरीर देकर बताया कि चार लोग हमारे साथ अश्लील कमेंट करते हैं। सोशल मीडिया से हमारी फोटो निकालकर लोगों को दिखाकर गंदे कमेंट करते हैं। साथ ही छेड़खानी भी करते हैं।
सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर बीएसओ ऑफिस में तैनात वरिष्ठ लिपिक राशिद हसन खान, वसालत नगर में तैनात प्रधानाध्यापक महताब खान, ओनई जंगल में तैनात प्रधानाध्यापक मो. अफरोज और अमावां ब्लॉक संसाधन केंद्र में तैनात अनुचर शारिक अनवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद प्रकरण में कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर के बिसवां इलाके में शौच करने गए युवक से लूटपाट, केस दर्ज