छापेमारी : मिलावटखोरी को रोकने के लिए चला अभियान

अमृत विचार, हरदोई। खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश और डीएम के निर्देशों के तहत त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया गया। बिलग्राम और सेमरा चौराहा की कई दुकानों से नमूने लिए गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मिलावटखोरी के खिलाफ सहायक आयुक्त …

अमृत विचार, हरदोई। खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश और डीएम के निर्देशों के तहत त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया गया। बिलग्राम और सेमरा चौराहा की कई दुकानों से नमूने लिए गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

मिलावटखोरी के खिलाफ सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में गुरुवार को अभियान चलाया गया। चलाए गए अभियान के तहत बिलग्राम की बाज़ार से आकाश की दुकान से साबूदाना, विवेक मोहन की दुकान से मखाना व रूपेश किराना स्टोर से मखाना हाईप्रो ब्रान्ड पैक्ट का नमूना लिया गया।

इसी तरह सेमरा चौराहा की बाज़ार से क्षत्रिय किराना स्टोर से मुनक्का वटी व मुनक्का का नमूना लिया गया। बालाजी किराना स्टोर से किशमिश का नमूना लिया गया। बताया गया है कि सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चलाए गए अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह खुशीराम,घनश्याम व रामकिशोर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- हरदोई: मिलावटखोरी करने वाले दुकानदारों पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था पिता
राजस्थान आतंकी साजिश मामले का मुख्य आरोपी तीन साल बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम 
Kanpur: नौकरी डॉट कॉम पर ढूंढ रही थीं नौकरी, लेकिन खुद बन गईं ठग, सवा लाख लोगों को बनाया ठगी का शिकार
भाजपा लेकर आई कई परिवर्तन, कांग्रेस के समय संसदीय समितियां केवल लगता था ठप्पा: अमित शाह
क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं