हरदोई: मिलावटखोरी करने वाले दुकानदारों पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही

हरदोई: मिलावटखोरी करने वाले दुकानदारों पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही

हरदोई। डीएम निर्देश पर मिलावटखोरी के खिलाफ चलाये गए अभियान में मंगलवार को खाद्य विभाग ने कई दुकानदारों पर कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त खाद्य-II हरदोई द्वारा गठित टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शहर के पिहानी चुंगी स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार से पनीर का एक नमूना लिया गया व बीस किलोग्राम …

हरदोई। डीएम निर्देश पर मिलावटखोरी के खिलाफ चलाये गए अभियान में मंगलवार को खाद्य विभाग ने कई दुकानदारों पर कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त खाद्य-II हरदोई द्वारा गठित टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शहर के पिहानी चुंगी स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार से पनीर का एक नमूना लिया गया व बीस किलोग्राम कीमत 4000 हजार की दूषित मिठाई नष्ट कराई गई।

पाल मिष्ठान भंडार से लड्डू का एक नमूना, मिथिलेश मिष्ठान भंडार से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा बंद ढक्कन का डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए।

शहाबाद बाजार सांभा में स्थित आरिफ़ हुसैन की दुकान से मिस ब्रांडेड बेकरी कुकीज, मैसर्स जगदीश प्रसाद एंड संस के यहां से मिस ब्रांडेड मुनक्का तथा आलोक गुप्ता के यहां से बेसन का नमूना संग्रहीत किया गया।

अल्लापुर तिराहा स्थित न्यू ओम आइस क्रीम फैक्ट्री से आइस कैंडी का नमूना संग्रहित किया गया तथा लगभग 300 पीस दूषित आइस कैंडी कीमत लगभग ₹1000 नष्ट कराई गई निर्माता को दूषित खाद्य पदार्थ भविष्य में न संग्रह करने व सफाई व्यवस्था ठीक करने के सख्त निर्देश दिए गए।

सभी दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया व खाद्य पदार्थ खुला न रखने हेतु निर्देश दिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह गंगवार, अजीत सिंह, खुशीराम, घनश्याम वर्मा, रामकिशोर व अनुराधा कुशवाहा तथा सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।

पढ़ें-बरेली: दूध में मिलावटखोरी बढ़ने पर कार्रवाई शुरू, फैक्ट्री पर छापा