बूस्टर डोज : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपाइयों ने लगाई वैक्सीन
अमृत विचार, अयोध्या। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर कोविड बूस्टर डोज कैंप का उद्घाटन किया। पूरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद लल्लू सिंह ने कोविड बूस्टर डोज कैंप का उद्घाटन किया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार एक बेहतर विजन के साथ विकास के …
अमृत विचार, अयोध्या। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर कोविड बूस्टर डोज कैंप का उद्घाटन किया। पूरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद लल्लू सिंह ने कोविड बूस्टर डोज कैंप का उद्घाटन किया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार एक बेहतर विजन के साथ विकास के प्लान को धरातल पर उतार रही है।
श्रीराम चिकित्सालय में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बूस्टर डोज कैम्प के उद्घाटन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व आज पथ प्रदर्शक की भूमिका में है। डाभासेमर में कोविड बूस्टर डोज कैम्प के उद्घाटन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया।
जिला चिकित्सालय में पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह व महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने उद्घाटन किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर में कोविड बूस्टर डोज कैम्प के उद्घाटन के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को विश्व मानकों के अनुरूप सुविधाएं देने के लिए धरातल पर काम काफी तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़ें:- सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ में लगाए कोविड बूस्टर डोज कैंप