बरेली: सफाई कर्मचारी की सचिव ने की पिटाई, खंड विकास अधिकारी के दफ्तर में प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। आरोप है कि ब्लॉक मझगवां में चौकीदारी कर रहे सफाई कर्मचारी की सचिव ने बीती रात पिटाई लगा दी। जिससे खफा होकर कई सफाई कर्मचारियों ने ड्यूटी पर न जाकर खंड विकास अधिकारी के दफ्तर में धरना प्रदर्शन किया। आरोपी सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। क्या है मामला ? …

बरेली, अमृत विचार। आरोप है कि ब्लॉक मझगवां में चौकीदारी कर रहे सफाई कर्मचारी की सचिव ने बीती रात पिटाई लगा दी। जिससे खफा होकर कई सफाई कर्मचारियों ने ड्यूटी पर न जाकर खंड विकास अधिकारी के दफ्तर में धरना प्रदर्शन किया। आरोपी सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

क्या है मामला ?
ब्लॉक मझगवां में सफाई कर्मचारी सुरेंद्र की चौकीदारी में ड्यूटी लगाई है। सुरेंद्र का आरोप है रात में वहां सचिव हेमंत आए और उसके साथ अभद्रता की। उस पर चोरी करवाने का आरोप लगा कर उसकी पिटाई लगा दी। विरोध करने पर उसे धमकी दी।

गुरुवार सुबह जब कर्मचारियों को पता चला तो सभी भड़क गए। कर्मचारी सुरेंद्र की पिटाई से नाराज सफाई कर्मचारियों ने आक्रोशित होते हुए गांव में ड्यूटी पर तैनाती स्थल पर ना जाकर सुबह से ही खंड विकास अधिकारी दफ्तर में एकत्र हो गए।

इस दौरान कारण बताया गया कि सफाई कर्मचारी सुरेंद्र की पिटाई सचिव ने शराब के नशे में कर दी। यूनियन के पदाधिकारी विजय पाल सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने बताया कि यदि शराबी सचिव हेमंत के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह धरना प्रदर्शन कर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें : बरेली: पुलिस का ढुलमुल रवैया, अमृत विचार के फोटोजर्नलिस्ट पर सट्टेबाजों ने किया जानलेवा हमला

ताजा समाचार

भारतीय क्रिकेट में छाई लखनऊ की चांदनी, भारतीय महिला अंडर-ए टीम में हुई चयनित 
झांसी: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों के साथ फेंका मोबाइल...बाबा के चेहरे पर लगा फोन, देखें VIDEO
वेंकटेश अय्यर को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया : ड्वेन ब्रावो 
लखीमपुर खीरी: शोरूम में युवकों ने मचाया उत्पात, कड़ा मारकर मैनेजर का फोड़ा सिर
Kanpur News: GIC के पीछे का रास्ता किया जाएगा बंद...शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा के लिए खतरा
संविधान दिवस : वीरांगना ऊदा देवी के वेश में शामिल हुईं सैंकड़ों लड़कियां, लगाये डॉ. भीमराव आंबेडकर अमर रहें के नारे