दूल्हा-दुल्हन के मिलन में Villian बना बिजली विभाग, थमा दी ऐसी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला

लोड स्वीकृत न होने पर जुर्माने के साथ काटा जायेगा कनेक्शन

दूल्हा-दुल्हन के मिलन में Villian बना बिजली विभाग, थमा दी ऐसी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार: गलियों, खाली स्थानों और छोटे पार्कों में लगने वाले शादी समारोह के ज्यादातर पंडालों में बिजली की चोरी की जा रही है। इससे लोड़ और फाल्ट भी बढ़ रहे हैं। बिजली विभाग को राजस्व के नुकसान के साथ ही अन्य उपभोक्ताओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे देखते हुए विभाग ने जांच के लिए विशेष दस्ता गठित कर दिया है।

लोग शादी या अन्य मांगलिक कार्यक्रम में लाखों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन ज्यादातर पंडालों में चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा है।कई बार फाल्ट होने पर पंडाल की बिजली गुल होने पर रंग में भंग भी हो जाता है। बिना कनेक्शन पंडाल में बिजली काटने के साथ जुर्माना और एफआईआर भी हाे सकती है। लेसा के विशेष दस्ते ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। बिजली चोरी करते पकड़े गए तो मेहमानों के सामने आयोजकों को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी। इससे बचने के लिए पंडालों के लिए अस्थाई बिजली का कनेक्शन लिया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया भी बहुत आसान है।

गांवों और शहर के बाहरी क्षेत्र में नहीं लेते अस्थाई कनेक्शन
महानगर आउटर और ग्रामीणों क्षेत्रों में ज्यादातर शादी और मांगलिक समारोह घरों के आसपास पंडाल लगाकर ही होते हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन पंडालों में न के बराबर बिजली कनेक्शन लिए जाते हैं। 99 प्रतिशत पंडालों में बिजली की चोरी की जा रही है। पंडालों में 1000 से 2000 वोट से अधिक बिजली का उपयोग होता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कुछ गेस्ट हाउसों में भी जनरेटर के डीजल बचाने के लिए बिजली चोरी की सूचनाएं भी मिल रही हैं। सभी डिवीजन और उपखंड स्तर पर अभियंताओं और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि इसकी जांच करें और जांच बिजली चोरी की जा रही है उन पर नियमानुसार कार्रवाई करें।

ऐसे ले सकते हैं अस्थाई कनेक्शन
अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए उपकेंद्र और डिवीजन स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन समारोह के 24 घंटे पहले तक किया जा सकता है। आवेदन के साथ शुल्क जमा करने पर कनेक्शन मिल जाएगा। उपकेंद्र और डिवीजन स्तर पर कनेक्शन मिलने पर ढिलाई पर अधिशासी अभियंता या उनके ऊपर के अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

इतना आएगा खर्च
अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए फीस निर्धारित है। 20 से 40 किलो वॉट तक का कनेक्शन आसानी से लिया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार 20 किलोवॉट के कनेक्शन के लिए 6998 रुपये और 40 किलोवॉट के लिए प्रोसेसिंग फीस सहित 11180 रुपये देने होंगे। 60 किलोवॉट के कनेक्शन के लिए प्रोसेसिंग फीस 17 हजार रुपये शुल्क है।

ट्रांसगोमती और सिस गोमती के मुख्य अभियंता क्रमश: वीपी सिंह व आशीष गर्ग और रजत जुनेजा, रवि अग्रवाल ने कहा कि शादी या अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के पंडालों के लिए सभी को कनेक्शन लेने चाहिए। इसके लिए बहुत आसान व्यवस्था है। कनेक्शन न लेने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः डीजे पर डांस के दौरान मारपीट, दूल्हे और बारातियों पर रिपोर्ट दर्ज