अयोध्या: अब किसानों की नई पहचान बनेगा फार्मर रजिस्ट्री कार्ड, एक क्लिक पर मिलेगी ये जानकारी
धान - गेहूं खरीद में आयेगी पारदर्शिता, सम्मान निधि सीधे पात्रों के खाते में पहुंचेगी
अयोध्या, अमृत विचार। जिले के सभी किसानों के अब फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाए जाएंगे, जो किसानों की समस्याओं को हल करने और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। जिन किसानों की कृषि भूमि जिले के अलग-अलग हिस्सों या प्रदेश के अन्य जिलों में है, उन्हें अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फार्मर रजिस्ट्री कार्ड में किसान की पूरी जानकारी, जैसे आधार नंबर, खसरा-खतौनी नंबर और भूमि आदि का विवरण दर्ज होगा। यह कार्ड किसानों को न केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा, बल्कि धान-गेहूं की खरीद और फसली ऋण जैसी सेवाओं में भी पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।
इस कार्ड से किसान प्रदेश के किसी भी हिस्से में अपनी भूमि की जानकारी देकर आसानी से सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनने से सरकारी योजनाओं में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। धान और गेहूं की खरीद में अब केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा, जिनकी जानकारी इस रजिस्ट्री कार्ड में दर्ज होगी। इससे बिचौलियों और फर्जी किसानों पर शिकंजा कसेगा।
खरीद में आयेगी पारदर्शिता, फसली ऋण में होगी आसानी
फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सभी किस्तें सीधे पात्र किसानों के खातों में पहुंचेंगी। धान-गेहूं की खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। किसान अब रजिस्ट्री कार्ड के जरिए फसली ऋण के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे। कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ किसानों तक सीधे पहुंचेगा।
सम्मान निधि के लिए कार्ड किया गया अनिवार्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य कर दी गई है। यदि किसान की फार्मर आईडी नहीं होगी, तो उन्हें योजना की आगामी किस्तें नहीं मिल सकेंगी। फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड, खेत का खसरा नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी। सभी दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाने की योजना का शुभारंभ 25 नवंबर को शुरू होगा।जिलेभर में शिविर लगाए जाएंगे, जहां किसान अपने दस्तावेज जमा कर रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करवा सकेंगे। रजिस्ट्री के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, खसरा खतौनी की जानकारी और बैंक खाते का विवरण शामिल होगा-ओपी मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी
ये भी पढ़ें- अयोध्या: पैमाइश के बाद अमौना में कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना का रास्ता साफ