बरेली: पुलिस का ढुलमुल रवैया, अमृत विचार के फोटोजर्नलिस्ट पर सट्टेबाजों ने किया जानलेवा हमला

बरेली, अमृत विचार। शहर में सट्टेबाजों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस के ढुलमुल रवैये से सट्टेबाज लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। अमृत विचार में खबर प्रकाशित होने से बौखलाए सट्टेबाजों ने फोटोजर्नलिस्ट शारिक खान पर जानलेवा हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति की और सिर्फ …

बरेली, अमृत विचार। शहर में सट्टेबाजों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस के ढुलमुल रवैये से सट्टेबाज लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। अमृत विचार में खबर प्रकाशित होने से बौखलाए सट्टेबाजों ने फोटोजर्नलिस्ट शारिक खान पर जानलेवा हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति की और सिर्फ शांतिभंग में चालान किया। इससे सट्टेबाज बैखोफ हो गए और बुधवार रात एक बार फिर से शारिक के सिर में ईंट मारकर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

17 सितंबर को गौसाई गौटिया में होने वाले सट्टे से संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ था। इस खबर से नाराज सट्टेबाजों को लगा कि खबर चकमहमूद बारादरी निवासी शारिक खान ने बताई है। इस पर 26 सितंबर की रात सट्टेबाज भूरा चैपी के बेटे गोरू ने अपने साथी अरशद व दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उन्हें रास्ते में घेर लिया और मारपीट की। आसपास के लोगों ने बचाया तो आफिस के पास आकर गोली मारने की धमकी दी।

इस पर पुलिस ने हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सिर्फ शांतिभंग में चालान कर दिया। इस पर सट्टेबाजों ने बुधवार रात उनका फिर से रास्ता रोक लिया और ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है।

ये भी पढ़ें : बरेली: सट्टेबाजों के हौसले बुलंद, खबर छपने पर किया जानलेवा हमला