रामपुर: आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में एक अक्टूबर को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। बुधवार को आजम खां के अधिवक्ता ने आजम खां की बीमारी का जिक्र करते हुए स्थगन प्रार्थना पत्र दिया। जिस कारण से सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में एक अक्टूबर को सुनवाई होना है। यह भी पढ़ें- रामपुर: जौहर …

रामपुर, अमृत विचार। भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। बुधवार को आजम खां के अधिवक्ता ने आजम खां की बीमारी का जिक्र करते हुए स्थगन प्रार्थना पत्र दिया। जिस कारण से सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में एक अक्टूबर को सुनवाई होना है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: जौहर विवि में अब नहीं हो सकेगी सर्च, पुलिस का प्रार्थना पत्र खारिज

आजम खां के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मिलक कोतवाली में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आजम खां के भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने मिलक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी।

इस मामले में आजम खां जमानत पर चल रहे हैं। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में हो रही है। इस मामले में विवेचक सहित पांच गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 21 सितंबर को आजम खां को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया था।

उसके बाद सुनवाई के दौरान आजम खां के अधिवक्ता की ओर से हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र और सेहत से संबंधित दस्तावेज दाखिल किए थे। जिसमें कहा था कि आजम खां की तबीयत खराब है वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकते। कोर्ट ने सुनवाई करते सीएमओ को मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच रिपोर्ट 23 सितंबर को पेश करने के आदेश दिए थे।

सीएमओ ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि आजम खां के बारे में पता नहीं चल रहा है। जिस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि आजम खां दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती होने की बात कही थी। बुधवार को सुनवाई के दौरान आजम खां के अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दिया।अब इस मामले में एक अक्टूबर को सुनवाई होना है।

यह भी पढ़ें- रामपुर : ‘जौहर विवि से खुदाई के दौरान मिली सफाई मशीन 2014 में नगरपालिका आई थी’

ताजा समाचार

ईद की क्लासिक मुगलई मिठाई है शीर खुरमा, आज आपको बताएंगे इसकी पूरी रेसिपीज
Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू