रामपुर: गांधी समाधि से गायब शंख बरामद कराए प्रशासन- नवेद मियां

रामपुर, अमृत विचार। यूपी पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन व इंटेक रूहेलखंड चैप्टर के संयोजक नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा कि रामपुर ऐतिहासिक शहर है और यहां विश्व विख्यात धरोहरें हैं। रजा लाइब्रेरी के अलावा खासबाग पैलेस, रठौंडा का प्राचीन शिव मंदिर और पीपली वन आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने धरोहरों …

रामपुर, अमृत विचार। यूपी पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन व इंटेक रूहेलखंड चैप्टर के संयोजक नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा कि रामपुर ऐतिहासिक शहर है और यहां विश्व विख्यात धरोहरें हैं। रजा लाइब्रेरी के अलावा खासबाग पैलेस, रठौंडा का प्राचीन शिव मंदिर और पीपली वन आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने धरोहरों के संरक्षण के लिए जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के गठन की प्रशंसा की। उन्होंने गांधी समाधि से गायब चार शंख बरामद किए जाने की भी प्रशासन से मांग की है।

नूर महल में मंगलवार को हुई विश्व पर्यटन दिवस पर इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) की बैठक में नवेद मियां ने कहा कि टूरिज्म मैप पर लाने के शासन और प्रशासन के प्रयासों को सराहा गया। साथ ही गांधी समाधि से गायब चार शंख बरामद किए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि गांधी समाधि ऐसी धरोहर है, जो दिल्ली के बाद रामपुर में ही है। अंतिम शासक नवाब रजा अली खां खुद बापू की अस्थियां यहां लाए थे। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि सपा शासन में गांधी समाधि पर लगे शंख गायब कर दिए गए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह शंख कहां गए।

अगर यह शंख चोरी हुए तो पुलिस प्रशासन ऐतिहासिक महत्व के इन चार शंखों को बरामद करे। इस मौके पर पूर्व विधायक अफरोज अली खां, इंटेक रूहेलखंड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां, माजिद खां उर्फ राजा खां, नोमान खां, सबाहत खां, अकरम सुल्तान खां उर्फ छोटे साहब, फैज खां, लल्लन खां, दिव्यांश सिंघल, सईद उज्जफर खां आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- रामपुर: गांधी समाधि से गायब शंख बरामद कराए प्रशासन- नवेद मियां