रायबरेली: गंगा तट पर मूर्ति विसर्जन स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा

रायबरेली। मंगलवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर होने वाले शारदीय नवरात्रि स्नान,मेला और मूर्ति विसर्जन को लेकर बैठक हुई। इस अवसर पर पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों को बताया कि शारदीय नवरात्रि पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और मूर्ति विसर्जन हेतु गंगा नदी में बैरिकेडिंग, नाव, नाविक, …

रायबरेली। मंगलवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर होने वाले शारदीय नवरात्रि स्नान,मेला और मूर्ति विसर्जन को लेकर बैठक हुई। इस अवसर पर पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों को बताया कि शारदीय नवरात्रि पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और मूर्ति विसर्जन हेतु गंगा नदी में बैरिकेडिंग, नाव, नाविक, गोताखोर, अलाउंस हेतु लाउडस्पीकर, साफ सफाई की व्यवस्था, महिलाओं हेतु वस्त्र बदलने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन हेतु गड्ढा की व्यवस्था, सड़क एवं पटरियों के मरम्मत की व्यवस्था, आदि व्यवस्थाओं की आवश्यकता है।

एसडीएम ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्र और तहसीलदार अजय कुमार गुप्त तथा कोतवाल संजय त्यागी ने समस्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करने के बाद श्रद्धालुओं के स्नान स्थल मेला स्थल और मूर्ति विसर्जन अस्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर राम प्रकाश त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक, हनुमंत प्रसाद लेखपाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-एटा: मूर्ति विसर्जन करने गये तीन युवक डूबे, दो को गोताखोरो ने बचाया, एक की तलाश जारी