बरेली: अनाथ बच्चों के खातों में जल्द पहुचेंगे 49 लाख, धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में मां-बाप को खोने वाले बच्चों के लिए सरकार की ओर से मदद के लिए शुरू की गई योजना के तहत जिले के 206 बच्चों के संरक्षकों के खाते में जल्द पैसे भेजे जाएंगे। छह माह की धनराशि एक साथ खाते में भेजने की तैयारी है। जिला प्रोबेशन दफ्तर से …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में मां-बाप को खोने वाले बच्चों के लिए सरकार की ओर से मदद के लिए शुरू की गई योजना के तहत जिले के 206 बच्चों के संरक्षकों के खाते में जल्द पैसे भेजे जाएंगे। छह माह की धनराशि एक साथ खाते में भेजने की तैयारी है। जिला प्रोबेशन दफ्तर से सोमवार को फाइल आने के बाद कोषागार ने धनराशि भेजने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही रुपये खाते में पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़ें: बरेली: 29 सितंबर को लगेगा मेगा कैंप, 18 वर्ष से ऊपर के लोग करा सकते हैं वैक्सीनेशन
दरअसल, कोरोना काल में कई दंपतियों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई थी। माता-पिता के दुनिया से चले जाने की वजह से बच्चे अनाथ हो गए थे। इनकी मदद के लिए योगी सरकार 2021 में आगे आई थी। सभी को प्रतिमाह 4 हजार रुपये मदद के तौर पर देने का निर्णय सरकार ने लिया था।
अप्रैल 2022 से अब तक बच्चों के खाते में पैसा नहीं आया था। इसको लेकर सरकार ने एक साथ छह माह की धनराशि जिले के 206 बच्चों के खाते में भेज दिया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार की ओर से सोमवार को सभी बच्चों के खाते में पैसे भेजने के लिए फाइल आगे बढ़ाते हुए कोषागार पहुंचा दी है।
कोषागार में फाइल पहुंच गई है, इसमें सभी 206 उन बच्चों के नाम हैं, जिनके संरक्षकों के खाते में छह माह का करीब 24 हजार रुपया भेजा जाना है। इस हिसाब से 49 लाख 16 हजार रुपये भेजे जाएंगे। फाइल आने के बाद कोषागार ने अनाथ बच्चों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार शाम से लेकर मंगलवार तक सभी खाते में पैसे पहुंचने की पूरी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- बरेली: 55 लाख दिलाने के नाम पर ठग लिए 15 लाख, पुलिस ने दर्ज की FIR