मुरादाबाद : गांधी जयंती पर होंगे विविध आयोजन, डीएम ने बैठक में दिया निर्देश

मुरादाबाद,अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजन पर चर्चा की। कहा कि आयोजन की रुपरेखा के अनुसार कार्यक्रम किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिन दोनों महापुरुषों के चित्र पर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं …
मुरादाबाद,अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजन पर चर्चा की। कहा कि आयोजन की रुपरेखा के अनुसार कार्यक्रम किए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिन दोनों महापुरुषों के चित्र पर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया जाएगा। गांधी जी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। सभी विभागों के अधिकारी आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजीव पांडेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बैटरी चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार