एम्स पटना में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप टीचिंग में रुचि रखते हैं और इस फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स पटना में फैकल्टी के 173 पद पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसके लिए आवेदन …

अगर आप टीचिंग में रुचि रखते हैं और इस फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स पटना में फैकल्टी के 173 पद पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। बता दें भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स पटना की ऑफिशियल साइट aiims.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज है।

शैक्षणिक योग्यता
बता दें भर्ती के माध्यम से कई अलग-अलग पद पर भर्ती होनी है। इसलिए इन पद के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव भी अलग-अलग तय किया गया है। जिसकी जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ भर्ती सेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, फुलवारी शरीफ, पटना (बिहार) – 801507 के पते पर जमा कर दें।

आवेदन शुल्क
बता दें एम्स पटना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग  के उम्मीदवारों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, PWBD श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एम्स पटना की ऑफिशियल साइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- GOOD NEWS: जल्द होंगी 18 हज़ार शिक्षकों की भर्ती, सीएम किया ऐलान