PM मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी, नई ऊर्जा और उत्साह के संचार की कामना की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नवरात्रि के आरंभ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। उन्होंने ट्वीट किया कि शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।वृषारूढां …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नवरात्रि के आरंभ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। उन्होंने ट्वीट किया कि शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ।।देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन सुख, सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो। pic.twitter.com/Vh03672Q4M
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2022
आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय माता दी ! मोदी ने कहा कि देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ सोमवार से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन सुख, सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो।
ये भी पढ़ें:-राजस्थान: नए मुख्यमंत्री को लेकर नहीं बनी बात, अपने घरों को लौटे सभी विधायक