बहराइच: तीन दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है चार हजार लोग, नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

बहराइच: तीन दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है चार हजार लोग, नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। जरवल नगर के मोहल्ला जामा मस्जिद में तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर अधिक भार के चलते फुंक गया था। इसके लिए कस्बे के लोगों ने शिकायती पत्र भेजकर प्रदर्शन भी किया था। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला जामा मस्जिद में 125 केवी का ट्रांसफार्मर …

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। जरवल नगर के मोहल्ला जामा मस्जिद में तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर अधिक भार के चलते फुंक गया था। इसके लिए कस्बे के लोगों ने शिकायती पत्र भेजकर प्रदर्शन भी किया था। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है।

जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला जामा मस्जिद में 125 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित है। तीन दिन पूर्व अधिक भार और ट्रिपिंग के चलते ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इस ट्रांसफार्मर से चार हजार की आबादी अंधेरे में दिन और रात काट रही है।

मोहल्ला निवासी फरीद अहमद, फैसल, शमीम, रईस, पवन श्रीवास्तव, सालिक आदि ने बताया कि दो बार शिकायती पत्र दिया गया है। सांकेतिक प्रदर्शन भी किया गया है। इसके बाद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे कस्बे के लोग परेशान हैं। इस मामले में एक्सईन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब मुझे जानकारी हुई है। ट्रांसफार्मर बदलवाने की कार्यवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: चोरी की बिजली से रोशन कर रहे थे घर, 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज