250 किसानों से फोन पर हुई बात, बेचेंगे धान, जिलाधिकारी के निर्देश पर केंद्र प्रभारियों ने किया संपर्क

450 किसानों ने कराया पंजीयन, 30 का हो सका सत्यापन

250 किसानों से फोन पर हुई बात, बेचेंगे धान, जिलाधिकारी के निर्देश पर केंद्र प्रभारियों ने किया संपर्क

लखनऊ, अमृत विचार: जिले में 1 नवंबर से होने वाली धान खरीद की तैयारी केंद्र प्रभारियों ने शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देश पर 250 किसानों से फोन पर वार्ता करके धान खरीद की जानकारी दी गई है और सभी ने पंजीयन कराकर सरकारी केंद्रों पर बिक्री करने की सहमति जताई है। इसमें त्योहार बाद तेजी आएगी।

जिले में धान खरीद के कुल 30 केंद्र खोले जाएंगे। इसमें पीसीएफ के 16, शाखा विपरण 12 और एफसीआई के 2 केंद्र संचालित होंगे। केंद्रों पर खरीद के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। हाल में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में केंद्र प्रभारियों को किसानों से फोन पर संपर्क करने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में 250 किसानों से बात की गई और सभी ने अपना विवरण दर्ज कराया है। अब तक कुल 450 किसानों ने पंजीयन कराया है। इसमें 30 का सत्यापन हो चुका है।

पहले आओ पहले बेचो धान

डिप्टी आरएमओ विपुल सिन्हा ने बताया कि तैयारी शुरू हो गई है। त्योहार बाद और तेजी आएगी। धान पहले आओ पहले बेचो के आधार पर खरीदा जाएगा। यानी जो जल्द पंजीयन कराएंगे उन्हें पहले मौका मिलेगा। जबकि अन्य को ऑफलाइन टोकन मिलेगा। इसलिए जल्द से जल्द किसान पंजीयन कराएं। खरीद ई-पॉस पर किसान का अंगूठा लगाकर की जाएगी। यदि वह किसी कारण आने में असमर्थ हैं तो पंजीयन के दौरान परिवार के किसी अन्य सदस्य को बिक्री के लिए नामित करें। इसके आधार पर खरीद की जाएगी। साथ ही ऑनलाइन भुगतान में किसी तरह की समस्या न आए तो बिक्री से पहले किसान अपने बैंक खाता नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से बैंकों में जाकर लिंक कराएं।

खरीद केंद्र खुलने का समय

- सुबह 9 से शाम 5 बजे तक
- कॉमन धान 2300 रुपये व ए-ग्रेड धान 2320 रुपये प्रति क्विंटल
- 100 क्विंटल से अधिक बिक्री का सत्यापन होगा
- धान में 17 फीसद से अधिक नमी नहीं होनी चाहिए
- खरीद के लिए नए किसानों को पंजीयन व पुराने का नवीनीकरण

यह भी पढ़ेः BBAU: नवाचारों से मिलेगी शोध को नई उड़ान, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

ताजा समाचार

हरदोई: शराब की लत में सारा कुछ गंवाने के बाद गंवा दी जिंदगी, नशे के चलते पत्नी ने कर लिया था किनारा
दिवाली पर भारतीय और चीनी सैनिकों ने कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का किया आदान-प्रदान, एक दूसरे को बांटी गई मिठाइयां
कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं, अर्बन नक्सलियों को बेनकाब करें : प्रधानमंत्री मोदी
Diwali 2024: दीपोत्सव में मिट्टी के दीयों की खास अहमियत, दीया की रोशनी से घर होता है रोशन
सीतापुर: लखीमपुर बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार...खीरी का शातिर फरार
प्रयागराज: जूना अखाड़ा के साथ किन्नर अखाड़ा 3 नवंबर को महाकुंभ के लिए करेगा नगर प्रवेश