पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

जो युवा नौकरी की तलाश में तो ये उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पद पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें पीएफसीएल के भर्ती अभियान के तहत सहायक प्रबंधक सहित कुल 22 पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती …

जो युवा नौकरी की तलाश में तो ये उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पद पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें पीएफसीएल के भर्ती अभियान के तहत सहायक प्रबंधक सहित कुल 22 पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pfcindia.com पर जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर तय की गई है।

आयु सीमा
आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट प्रदान की जाएगी।

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख 80 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क
बता दें इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pfcindia.com पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार शुल्क भुगतान करें।
  • अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

 

ताजा समाचार