बरेली: कौन है मोहित शर्मा, जिन्हें राष्ट्रपति के हाथों मिला NSS का सर्वोच्च पुरस्कार

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक मोहित शर्मा को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा एनएसएस के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। मोहित को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के दरबार हाल में आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। मोहित शर्मा …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक मोहित शर्मा को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा एनएसएस के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। मोहित को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के दरबार हाल में आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया।

मोहित शर्मा को सिल्वर मेडल, प्रमाण पत्र एवं एक लाख रुपये की धनराशि उन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई है। उनका चयन वर्ष 2020-21 के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक श्रेणी में किया गया है। पूरे देश से 40 लाख एनएसएस स्वयंसेवकों में से केवल 30 सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया जाता है।

मोहित के साथ उनकी माता उर्मिला शर्मा, भाई गोविंद शर्मा एवं आशीष शंखधार बतौर अतिथि के रूप उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. केपी सिंह, क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस डा. अशोक श्रोती, डा. अंशुमाली शर्मा, कुलसचिव डा. राजीव कुमार, प्रो. पीबी सिंह, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार, डा. अमित सिंह, ब्रजेश कुमार ने मोहित को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: भीड़ के कारण हजारों जायरीन नहीं पहन सके जूते-चप्पल, दरगाह के बाहर लगा अंबार

ताजा समाचार