मथुरा: 20 नवंबर तक जिले में धारा 144 रहेगी लागू, जानें वजह
मथुरा, अमृत विचार। सितंबर, अक्टूबर एवं नवंबर माह में लगातार त्योहार एवं जयंती के मद्देनजर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने 20 नवंबर तक जिले में धारा 144 लागू की है। सूचना अधिकारी के अनुसार 20 नवम्बर तक जिलाधिकारी पुलकित खरे ने धारा-144 लागू की है। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर रामलीला के मंचन …
मथुरा, अमृत विचार। सितंबर, अक्टूबर एवं नवंबर माह में लगातार त्योहार एवं जयंती के मद्देनजर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने 20 नवंबर तक जिले में धारा 144 लागू की है। सूचना अधिकारी के अनुसार 20 नवम्बर तक जिलाधिकारी पुलकित खरे ने धारा-144 लागू की है।
उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर रामलीला के मंचन हो रहे हैं जो आठ अक्टूबर तक चलेंगे। इसके बाद दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती, बाराह-बफात (ईद ए मिलाद), 15 व 16 अक्टूबर से उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा, 22 अक्टूबर को धनतेरस, 23 को छोटी दीपावली, 24 को दीपावली, 26 अक्टूबर गोवर्धन पूजा, 27 अक्टूबर भाई दूज (यम द्वितीय), 30 अक्टूबर छठ पूजा, एक नवम्बर गोपाष्टमी, दो नवम्बर अक्षय नवमी, तीन नवम्बर कंस वध मेला, चार नवम्बर देव प्रबोधनी एकादशी एवं आठ नवम्बर को गुरू नानक जयन्त/कार्तिक पूर्णिमा आदि त्यौहारों मनाया जाएगा। मेला एवं त्योहारों में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए धारा 144 लागू की गई है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: गणेश जी के डोले का स्वागत करने उमड़ी भीड़, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र