लखनऊ: सपा ने जारी किये विधानसभा के दो वीडियो, भाजपा विधायकों पर लगाए गेम खेलने और तंबाकू खाने के आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है। सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर पक्ष-विपक्ष में जमकर नोकझोक हुई। आज सपा ने भाजपा विधायकों से जुड़े दो विधायकों के वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किये हैं। जिसमे विधायक मोबाइल पर गेम खेलते और तम्बाकू कहते दिखाई दे …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है। सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर पक्ष-विपक्ष में जमकर नोकझोक हुई। आज सपा ने भाजपा विधायकों से जुड़े दो विधायकों के वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किये हैं। जिसमे विधायक मोबाइल पर गेम खेलते और तम्बाकू कहते दिखाई दे रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दो अलग-अलग वीडियो जारी कर बीजेपी विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा ने जो वीडियो जारी किए हैं उनमें देखा जा सकता है कि एक वीडियो में सदन की कार्रवाई के वक्त बीजेपी विधायक राकेश गोस्वामी मोबाईल पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी वीडियो में विधायक रवि शर्मा तंबाकू खाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने महोबा से भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी का एक वीडियो जारी किया है, साथ ही लिखा है कि, सदन की गरिमा को तार-तार कर रहे भाजपा विधायक! महोबा से भाजपा विधायक सदन में मोबाइल गेम खेल रहे, झांसी से भाजपा विधायक तंबाकू खा रहे। इन लोगों के पास जनता के मुद्दों के जवाब हैं नहीं और सदन को मनोरंजन का अड्डा बना रहे, बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक !
यह भी पढ़ें-लखनऊ : दुष्कर्म के आरोप में फंसे ठेकेदार ने फंदा लगाकर दी जान