लखनऊ : खनन कार्य में लगी जेसीबी ने अधेड़ को रौंदा, एसडीएम पर गिरी गाज

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के गुडम्बा थानाक्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब अवैध खनन में लगी जेसीबी ने एक अधेड़ का रौंद दिया। उस वक्त अधेड़ खेत की रखवाली करने गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने …

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के गुडम्बा थानाक्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब अवैध खनन में लगी जेसीबी ने एक अधेड़ का रौंद दिया। उस वक्त अधेड़ खेत की रखवाली करने गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। इस घटना के बाद एसडीएम बीकेटी गौविंद मौर्या को हटाकर अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) लखनऊ कर दिया गया है।

गुडम्बा थानाक्षेत्र के कपासी गांव निवासी छत्रपाल (55) गुरुवार की रात खेत की रखवाली कर रहे थे। उसी वक्त एक जेसीबी ने उन्हें रौंद दिया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। आनन-फानन परिजनों ने उन्हें कुर्सी रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।

जहां इलाज के दौरान छात्रपाल कर मौत हो गई। ग्रामीणों की मानें तो, पूरे क्षेत्र में खनन का काम काफी तेजी से चल रहा है। जब प्रशासनिक अमला दबिश देने आता तो खनन माफिया वहां से भाग जाते। बीकेटी एसडीएम गोविंद मौर्या के मुताबिक, ईंट भट्टे होने से मिट्टी के खनन की शिकायतें आती है।

बताया कि गुरूवार रात की टीम छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान संज्ञान में आया कि गुडंबा में अवैध खनन से जुड़ी जेसीबी से एक हादसा हो गया। पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई भी होगी। इस सम्बन्ध में डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि बेटे की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध खनन के बिंदु पर जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-  अयोध्या: अवैध खनन पर छापा, जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज