जरा संभलकर चलें! CM Yogi के कानपुर में आगमन को लेकर पूरे शहर में आज बदला रहेगा यातायात, यहां से होकर न गुजरें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के शगर आगमन पर रविवार को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक यातायात में बदलाव किया गया है। आवश्यक वस्तुओं के लिए जिन वाहनों को पास जारी किये गये हैं, वे पास भी रविवार के लिए निरस्त रहेंगे। 

जारी डायवर्जन के अनुसार टाटमिल चौराहा, अफीमकोठी से गोल चौराहा, रावतपुर भारी वाहन नहीं चलेंगे। हैलट की ओर आने वाला कोई भी वाहन गोल चौराहा की ओर नहीं जाएगा। मंधना से कोई वाहन कल्याणपुर, गुरुदेव चौराहा, रावतपुर तिराहा नहीं जाएगा। बिठूर तिराहा से कोई भी कामर्शियल वाहन गुरुदेव चौराहा नहीं जाएगा बल्कि बिठूर तिराहा से बायें मुड़कर सिंहपुर तिराहा, मैनावती मार्ग होते हुए चलेंगे। 

गुरुदेव चौराहा से शारदा नगर, गीता नगर कोई वाहन नहीं चलेगा बल्कि गुरुदेव चौराहा से बायें मुड़कर मैनावती मार्ग होते हुए चलेंगे। सिलेंडर चौराहा, मसवानपुर से आने वाले वाहन नमक फैक्ट्री, छपेड़ा पुलिया नहीं जा सकेंगे बल्कि गुरुदेव से बायें मुड़कर दलहन क्रासिंह होते हुए जाएंगे। कोई भी वाहन राकेट तिराहा से आगे नरोना चौराहा की तरफ नहीं जाएगा बल्कि राकेट तिराहा से दाहिने मुड़कर सर्किट हाउस, नया गंगा पुल, झाड़ी बाबा तिराहा होते हुए चलेंगे। मुरे कंपनी पुल से नरौना चौराहा की जाने वाला यातायात फूलबाग की ओर नहीं जाएगा। 

ऐसे वाहन कैनाल रोड, घंटाघर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। घंटाघर एवं एक्सप्रेस रोड जाने वाला यातायात नरौना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि हालसी रोड, घंटाघर होते हुए चलेंगे। चार्लिस तिराहा, नरोना चौराहा की ओर जाने के बजाए किला तिराहा, झाड़ी बाबा तिराहा होते हुए चलेंगे। कंपनी बाग से आने वाला यातायात ग्रीनपार्क चौराहा, पुलिस लाइन की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि कंपनी बाग, गोपाला तिराहा, राजीव पेट्रोल पंप से होते हुए चलेंगे।

मेट्रो की सवारी पर संशय, रिमोट से कर सकते लोकार्पण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएसए स्थित मैदान से शहर की 20632 करोड़ की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। 20193 करोड़ की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण और 438 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मंच से दो योजनाओं के चार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दिन सवा घंटा शहर में रहेंगे। 

प्रधानमंत्री के नयागंज मेट्रो स्टेशन से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा करने के कार्यक्रम पर संशय है। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर पहले चकेरी एयरपोर्ट पर 2.45 बजे पहुंचेगा। वहां से हेलीकाप्टर से 3 बजे तक सीएसए स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। मंच से ही शहर की 11 परियोजनाओं का रिमोट दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद तीन आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और एनआरएलएम की महिलाओं को ऋण चेक सौंपेंगे। चार बजे तक जनसभा को संबोधित कर रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- LIVE थोड़ी देर में कानपुर पहुंचेंगे CM Yogi, मेट्रो में भी करेंगे सफर; PM Modi की जनसभा की तैयारियां भी देखेंगे

संबंधित समाचार