आजकल ट्रेंड में है ओवरसाइज टी-शर्ट, ये खास स्टाइल आपके ड्रेसिंग सेंस में लगा देगा चार चांद

आजकल ट्रेंड में है ओवरसाइज टी-शर्ट, ये खास स्टाइल आपके ड्रेसिंग सेंस में लगा देगा चार चांद

लड़कियां अपने लुक और ड्रेंसिंग सेंस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। वो ज्यादातर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जिससे उनका लुक अलग ही दिखे। इन दिनों खासकर लड़कियों में फैशन को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। फैशन की दुनिया में इन दिनों ओवरसाइज कपड़ों का ट्रेंड पिछले कुछ समय में …

लड़कियां अपने लुक और ड्रेंसिंग सेंस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। वो ज्यादातर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जिससे उनका लुक अलग ही दिखे। इन दिनों खासकर लड़कियों में फैशन को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। फैशन की दुनिया में इन दिनों ओवरसाइज कपड़ों का ट्रेंड पिछले कुछ समय में बढ़ गया है। लड़का हो या लड़की सभी ओवरसाइज कपड़े पहनना पसंद कर रहे हैं। बदलते फैशन ट्रेंड को देखें तो इन दिनों लड़कियों में ओवरसाइज टी-शर्ट का क्रेज देखने को मिल रहा है। ये पहनने में जितने कंफर्टेबल होते हैं उतना ही आपको कूल लुक भी देते हैं।

बता दें ये ओवरसाइज़ टीशर्ट्स इसलिए भी पॉपुलर हैं क्योंकि इन्हें आप शॉर्ट्स, जीन्स, यहां तक की स्कर्ट्स के साथ भी पेयर कर सकते हैं। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि अपनी ओवर साइज टी-शर्ट को आप किस तरह और कैसे स्टाइल में कैरी कर सकते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। चो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे स्टाइलिंग टिप्स जो आपके ड्रेसिंग सेंस में चार चांद लगा देंगे।

बता दें इस तरह की स्टाइलिंग के लिए आपको एक बेल्ट की जरूरत पड़ेगी। आप टीशर्ट को शॉर्ट ड्रेस की तरह स्टाइल कर सकती हैं। अपनी ओवर साइज टी-शर्ट को एक डिजाइनर बेल्ट के साथ पेयर करें। वो बिल्कुल एक स्टाइलिश ड्रेस की तरह नजर आएगा। इसके साथ आप ब्लेजर को भी ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसके साथ बूट्स पहनेंगी और ज्वेलरी कैरी करेंगे तो आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा। वहीं आप अपने ओवरसाइडज टीशर्ट को नॉट स्टाइल में भी स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक आज कल खासा पॉपुलर है और ट्रेंडी भी। आप चाहें तो इसे हाई वेस्ट जींस के साथ भी पेयर कर सकती है। ये आपको स्टाइलिश और कूल लुक देगा।

अगर आप एक सिंपल कैजुअल लुक चाहती हैं तो आप टक इन स्टाइलिंग कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ ओवरसाइज टीशर्ट को जींस या ट्राउजर के साथ टक इन करना है। यह आपको एक बेहद स्टाइलिश लुक देगा। अगर आप और बेहतर कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो आप इसे डेनिम शॉर्टस या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं आप अपनी ओवरसाइज टीशर्ट के साथ ऑफ शोल्डर लुक क्रिएट कर सकती हैं। यह आपकी पर्सनालिटी को और कूल बनाएगा। इस स्टाइल में अपने लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना है तो आप इसे कॉसर्ट बेल्ट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- डार्क सर्कल से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, हमेशा के लिए हो जाएगी छुट्टी!

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी