मथुरा: ऑनलाइन ठगी पर नहीं लग रही रोक, लाटरी निकालने के नाम पर लगाया सवा लाख रुपए का चूना

मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। ऑनलाइन ठगी करने वालों पर पुलिस नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। लोग लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। नगर के ही रहने वाले एक युवक को लाखों रुपये की लाटरी निकालने का लालच देकर साइबर ठगों ने सवा लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने पुलिस …

मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। ऑनलाइन ठगी करने वालों पर पुलिस नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। लोग लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। नगर के ही रहने वाले एक युवक को लाखों रुपये की लाटरी निकालने का लालच देकर साइबर ठगों ने सवा लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने पुलिस तहरीर देकर रुपये वापसी का अनुरोध किया है। थाना पुलिस ने मामले को साइबर सेल भेजा है।

रत्नागर सागर किनारे के रहने वाले बंटू नामक युवक के मोबाइल पर गत दिवस वाट्सअप मैसेज व कॉल आयी। कॉल करने वाले युवक ने बताया कि उसकी सवा लाख रूपये की लाटरी निकली है। लाटरी का नाम सुनकर युवक की खुशी का ठिकाना न रहा। फोन करने वाले साइबर ठग ने उसे बातों में फंसा लिया। इसी दौरान उसके मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी ले ली। जैसे ही पीड़ित ने साइबर ठग को मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी दी वैसे ही उसके खाते से सवा लाख रुपये कम हो गए।

खाते से एक साथ सवा लाख रुपये कटने का मैसेज देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। वह सीधे बैंक पहुंचा और अपने खाते से लाखों रुपये की धनराशि कटने की जानकारी दी। बैक अधिकारियों ने पता किया और उससे पूछताछ की तो उन्हें पूरा मामला समझ में आ गया। बैंक अधिकारियों ने उसे ऑनलाइन ठगी होने की जानकारी दी और पुलिस के पास जाने की सलाह दी।

पीड़ित सीधे पुलिस के पास पहुंचा और अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में अपने साथ हुई साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। मामला साइबर क्राइम का होने के कारण थाना पुलिस ने साइवर सेल को भेजा है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: 28 सितंबर को धूमधाम से निकलेगी महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा