कौन हैं डॉ एम श्रीनिवास? जो बने दिल्ली AIIMS के निदेशक
नई दिल्ली। हैदराबाद में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल और कालेज के डीन डॉ एम श्रीनिवास को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक बनाया गया है। वह डॉ रणदीप गुलेरिया का स्थान लेंगे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की शुक्रवार को यहां जारी एक आदेश पत्र के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति …
नई दिल्ली। हैदराबाद में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल और कालेज के डीन डॉ एम श्रीनिवास को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक बनाया गया है। वह डॉ रणदीप गुलेरिया का स्थान लेंगे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की शुक्रवार को यहां जारी एक आदेश पत्र के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डॉ श्रीनिवास का नाम दिल्ली एम्स के निदेशक के लिए मंजूर किया है। डॉ श्रीनिवास की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी होने या अगले आदेश तक प्रभावी होगी। डॉ गुलेरिया को 25 मार्च 2022 को छह महीने के लिए या नये निदेशक की नियुक्ति तक सेवा विस्तार दिया गया था।
कौन हैं डॉ एम श्रीनिवास?
दिल्ली एम्स के नए निदेशक डॉ एम श्रीनिवास अब से पहले हैदराबाद स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बतौर डीन कार्यरत थे। हालांकि डॉ श्रीनिवास पहले दिल्ली एम्स में ही पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में थे। ईएसआईसी हॉस्पिटल हैदराबाद में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे थे। उनका नाम देश के जाने माने और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स में शुमार है।
ये भी पढ़ें- PFI के बंद के दौरान जमकर बवाल, RSS के दफ्तर में फेंका बम, पुलिस पर किया हमला